महासमुंद

जनपद उपाध्यक्ष के हाथों हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ।

बागबाहरा।खल्लारी विधानसभा के ग्राम जामली में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने मोर मयारू बलमा लता स्टार नाईट आर्केस्ट्रा का किया शुभारम्भ । गणेश उत्सव के अवसर में जामली के ग्रामीणों के द्वारा भगवान गणेश जी की मूर्ति का विराजमान कराए थे ।

ग्रामीणों ने आम जनता के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखे थे । गणेश जी के पूजन अर्चन पश्चात अतिथि के स्वागत किया गया । अतिथि उद्बोधन में भेखलाल साहू ने कहा कि जब भी शुभ कार्य करना होता है सबसे पहले गणेश जी की पूजा पहले की जाती है ,गणेश जी विघ्नहर्ता है गणेश जी के नाम लेने मात्र से ही सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं । जिस जगह पर आर्केस्ट्रा हो का कार्यक्रम चल रहा था वहाँ गली में बरसात के कारण कीचड़ था ऐसी समस्या को देखकर ग्रामीणों के विशेष मांग पर 2 लाख रुपये की सी सी रोड़ की घोषणा किया । इस कार्यक्रम में अध्यक्षता बलराम चंद्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि , विशेष अतिथि सरपंच जागेश्वर दीवान ,ग्रामीण अध्यक्ष पुरषोत्तम ठाकुर ,तेजराम चंद्राकर ,नारद सिन्हा ,केवा साहू ,दुर्गेश ,सुन्दर, शिव, यादराम ,राजेश ,कोमल दीवान ,रेवा ,गिरवर ,सालिक ,राहुल सोहन ,तुका, देव, पूरन , एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button