
शिक्षकों को सम्मानित कर एवं बच्चों द्वारा शिक्षकों की भूमिका निभाकर मनाया गया सेजस छुरा में शिक्षक दिवस
गरियाबंद… शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में बहुत ही बेहतरीन शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भूमिका अदा करते हुए क्लासेस लिया गया। तत् पश्चात सभी शिक्षकों को ससम्मान मंच पर आमंत्रित कर श्रीफल देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न गानों पर बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया एवं शिक्षा के महत्व को बताते हुए नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही शिक्षकों के मनोरंजन के लिए उनके बीच बलून ब्रस्ट और पेपर डांस जैसे खेल का आयोजन किया गया। अगले क्रम में बच्चों ने सभी शिक्षकों को सप्रेम भेंट दिया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा एवं प्रधान पाठक मोतीलाल साहू ने पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षकों की ओर से सभी विद्यार्थियों को शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त किया। तत् पश्चात सभी के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।
