महासमुंद

राजस्थान की जालौर वाली घटना के मामले में गाड़ा समाज ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

बागबाहरा।। गाँड़ा समाज द्वारा सोमवार को राजस्थान के जालोर में शिक्षक द्वारा एक दलित छात्र की हत्या किए जाने के विरोध में बागबाहरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में समाज ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी। वहीं पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की गुहार भी लगाई।

राजस्थान के जालोर के सुराना गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक के द्वारा तीसरी कक्षा के 9 वर्षीय मासूम छात्र इन्द्र मेघवाल को मटका से पानी पीने के करण बेदर्दी से पिटाई की गई थी, जिससे बच्चे की मौत हो गयी थी।
गांडा समाज प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से कहा कि यह घटना समूचे मानवता को शर्मशार करने वाली है, इससे ना केवल जाति व्यवस्था की घटिया सोच एक बार फिर सामने उभर कर आई है बल्कि गुरू शिष्य के रिश्ते को बदनाम किया है। देश में विगत कुछ सालों से दलित के ऊपर शोषण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिन्हें दृष्टिगत रखते हुए इन वर्गों के हितों को संरक्षित रखने की अति आवश्यकता है। जालोर की पूरे घटनाक्रम से देश के अनुसूचित जाति वर्गों में भारी नाराजगी है। जबकि राष्ट्रपति स्वयं अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बद्ध रखती हैं, उनको भी इस वर्ग की समस्याओं का अनुभव अवश्य होगा। आपसे सादर निवेदन है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। हीरा नेताम ब्लॉक अध्यक्ष, दयाराम बघेल युवा अध्यक्ष व राजू तांडी सहसचिव ने कहा कि आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, जबकि आज भी ऐसा लगता है कि देश गुलाम हो। पूरे भारत के लिए जालोर की घटना शर्मनाक बात है। ऐसी घटनाओं पर सरकार तुरंत रोक लगाए, ताकि भविष्य में पुनरावृति न हो। इस मौके पर हीरा नेताम ब्लॉक अध्यक्ष, दयाराम बघेल युवा अध्यक्ष व राजू तांडी सहसचिव, कुलेश जगत, नरोत्तम जगत, थनवार कुलदीप, फगनू कुलदीप, पुलश टांडे, संजय बघेल, मुकेश विभार, गोकुल टांडे, भुखन महानन्द, धनीराम महानन्द, अवधेश टांडे, संतोष बघेल, कन्हैया नेताम, नरेश, ईश्वर सोनवानी, मनीष, डिगेश नेताम, मनोज, विष्णु, खोलबाहरा, जगदीश, भुखन, रूपलाल टांडे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक युवा मौजूद थे।

YOUTUBE
Back to top button