gariyaband news

महाविद्यालय में अव्यवस्था को लेकर एबीवीपी में किया विरोध प्रदर्शन

महाविद्यालय में अव्यवस्था को लेकर एबीवीपी में किया विरोध प्रदर्शन

गरियाबंद…पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में सभी विषयों में प्रवेश हेतु ओपन कॉसलिंग की गई । जिसके अन्तर्गत शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में भी ओपन कॉसलिंग हेतु विद्यार्थियों के दस्तावेज को 1 बजकर 30 मिनट तक जमाया कराया गया और 2 बजे तक अंतिम मेरिट सूची जारी करने की बात कही गई परन्तु 4 बजे तक भी मेरिट सूची जारी नहीं की गई । एडमिशन के लिए विद्यार्थी सुबह से महाविद्यालय आए हुए थे उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था । ऐसी अव्यवस्था को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा के कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । नगर मंत्री भूपेंद्र सिन्हा ने कहा कि ऐसी अव्यवस्था का हम विरोध करते है । प्राचार्य भी महाविद्यालय में बहुत कम आते है और विद्यार्थियो की परेशानियों से किसी को कोई मतलब नहीं है । सहमंत्री शुभम निषाद ने कहा शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय में हमेशा इस प्रकार की अव्यवस्था होती है । इस अवसर पर नगर मंत्री भूपेंद्र सिन्हा, सहमंत्री शुभम निषाद, कार्यालय मंत्री रोहित यादव, सहविद्यालय प्रमुख एकलव्य शर्मा, महाविद्यालय प्रमुख चित्रांश साहू, मोनू सिन्हा, भिषेक पांडेय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button