महासमुंद

ग्राम सोरिद में 75 लाख की लागत से बनेगा हाईस्कूल भवन


संसदीय सचिव की पहल पर राज्य शासन से मिली भवन निर्माण के लिए मंजूरी
महासमुंद। ग्राम सोरिद में 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से हाईस्कूल भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर राज्य शासन से भवन निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से ग्राम सोरिद में हाईस्कूल भवन के लिए बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया था। बाद इसके हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए राज्य शासन से 75 लाख 23 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का सरपंच सेवती बाई ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, प्रहलाद ध्रुव, देवेंद्र चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, रोमपाल चंद्राकर, भोलेनाथ गंधर्व, चुन्नी लाल ध्रुव, मनहरण यादव, परस यादव, गणेश यादव, गिरधर विश्वकर्मा, सोहन ध्रुव, चंद्रप्रकाश ध्रुव, मदन सेन, छोटेलाल, डोमार साहू, संतोष सबर, धनीराम, खिलावन गंधर्व, तुलाराम चंद्राकर, जमुनाबाई मानिकपुरी, आदी ध्रुव, पंचू यादव, सोमनाथ यादव, सियाराम विश्वकर्मा, दुष्यंत चंद्राकर, पुरूषोत्तम साहू, दशरीबाई विश्वकर्मा, मनटोरा ध्रुव, घुरवाबाई यादव, नर्मदा चंद्राकर आदि ने आभार जताया है।
0000000000000000000

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button