
gariyaband news
स्व.सहायक शिक्षिका के परिजनों को संघ के द्वारा एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई
छुरा….सहायक शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती पूर्णिमा जांगड़े के आकस्मिक देहावसान के उपरांत उनके पति जीवन लाल जांगड़े को सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के द्वारा विधिमान्य सदस्यों के सहयोग से संघ के नियमानुसार सहयोग राशि एक लाख रुपये नगद प्रदान किया गया ।
इस इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय कुमार वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सेन, ब्लॉक सचिव पूनम चंद्राकर,प्रवक्ता कुमारी ओम प्रभा साहू ,जिला पदाधिकारी दीनबंधु वैष्णव, पुरुषोत्तम देवांगन, सुनील राजपूत एवं ब्लॉक के अन्य साथी श्रवण ध्रुव, संकुल अध्यक्ष ललित नागेश, ललित नागेश,एवं सुरेश साहू व जिला अनुशासन समिति मौजूद रहे।
इसी प्रकार आने वाले समय में भी हमारे संघ के साथी गण एक दूसरे के सुख और दुख में बराबर के सहभागी बने तथा संगठन को और मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभाने की बात कही गई।





Touch Me