
छुरा…नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा से कुल6बच्चों ऋषभ प्रधान ,रविकांत नवरंगे निखिल जैन, उमाकांत बोदले, निहारिका कोमर्रा, हर्षिता ठाकुर का प्रयास विद्यालय हेतु चयन हुआ है विदित हो कि गत वर्ष भी कुल 6 बच्चों का चयन प्रयास विद्यालय हेतु हुआ था गरियाबंद जिले में एक ही विद्यालय से 6 बच्चों का चयन होना गौरवान्वित का विषय है विद्यालय के छात्र निखिल जैन ने पूरे वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सभी छात्रों ने उच्चतम अंको के साथ अपना स्थान बनाया है छात्रों के चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा ने पूरे स्टाफ की तरफ से बधाई दिया है एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है साथ ही नगर के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, वरिष्ठ पार्षद अशोक दीक्षित, सलीम मेमन, अब्दुल समद खान एवम शहर के सभी सम्माननीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है