gariyaband news
Trending

गरियाबंद के जंगल में मिले मृत तेंदुए की मौत का हुआ खुलासा

,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात आई सामने

परसुली परिक्षेत्र में मृत तेंदुए का किये पोस्टमार्टम पश्चायत अंतिम संस्कार,


गरियाबंद।गरियाबंद वनमण्डल के परसुली परिक्षेत्र के ग्राम सोहागपुर के कक्ष क्रमांक 371,372 में आकाशीय बिजली गिरने से एक तेंदुए की मौत मंगलवार को हो गई थी ,लेकिन रात हो जाने के चलते उस मृत तेन्दुआ का शरीर को पोस्टमार्टम के लिए परसुली परिक्षेत्र में सुरक्षित रखा गया था ।जिसका पोस्टमार्टम आज बुधवार को परसुली परिक्षेत्र में गरियाबंद के पशुचिकित्सको के और वन विभाग के जुम्मेदार अधिकारियों के बीच किया गया ।वही पूरे ऐतिहात के बाद मृत तेन्दुआ का अंतिम संस्कार वन विभाग द्वारा अधिकारियों के बीच किया गया।उक्त मृत तेन्दुआ की उम्र तीन वर्ष के लगभग बताया गया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button