
ग्राम दूल्ला के प्राथमिक शाला में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
छुरा… आज शासकीय प्राथमिक शाला दुल्ला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम भूपेश बघेल के संदेश का सभी पालकों एमएससी सदस्यों शिक्षकों के समक्ष वाचन किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया एवं सभी पालकों बालकों को नवीन शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर एमएससी एवं जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर ग्राम के सरपंच यसवंत ठाकुर शाला के प्रधान पाठक रितेश कुमार मिरझा, शिक्षक अजय, प्रताप नेताम, संकुल दुल्ला के समन्वयक हेमलाल ध्रुव, एमएससी एवं पालक गण ललिता ठाकुर, हेमलता यादव, उर्मिला यादव, रश्मि यादव, दुलारी ठाकुर, कृष्णा ध्रुव, बोधी राम ठाकुर, भेख लाल चंद्राकार आदि उपस्थित रहे।





Touch Me