क्राइम कंट्रोल

30 नग देसी और 10 नग विदेशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

महासमुंद। महासमुंद जिला तुमगांव थाना की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 30 नग प्लेन एवं 10 नग अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुमगाव पुलिस की टीम ने अपराध क्रमांक 136/22 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के आरोपी सोनू जांगड़े पिता रामसिंग जांगड़े उम्र 45 साल साकिन नयापारा अछरीडीह थाना तुमगाँव जिला महासमुन्द से 30 नग देशी प्लेन एवं 10 नग अंग्रेजी गोवा विस्की प्रत्येक में 180-180 ml भरी हुई। सील बंद जुमला 7/200ml किमती 3600/आरोपी को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमगांव विनोद शर्मा, प्र आर चितरंजन साहु ,आर मोनू नामदेव, फलेश वर्मा रोहित चंद्राकर द्वारा किया गया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button