gariyaband news

आज निकलेगी नगर में भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा

तैयारियो को लेकर हिन्दू रक्षा और स्थानीय प्रशासन के बीच बैठक संपन्न

गरियाबंद – सोमवार को हिन्दू रक्षा मंच के तत्वाधान में नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी। शोभा यात्रा को लेकर नगर में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। पूरा नगर भगवा रंग से सज धज के तैयार है।
हिन्दू रक्षा मंच द्वारा नगर के मुख्य सड़कों को केसरिया तोरण और ध्वज से सजाया गया हैं। चौक चौराहो में भगवार श्रीराम के बैनर पोस्टर लगाए गए है। हिन्दू रक्षा मंच ने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे श्रीरामजानकी मंदिर से निकल तिरंगा चौक, सदर बाजार, मानस चौक, सुभाष चौक, यादवपारा, बजरंग चौक से होते हुए पुनः तिरंगा चौक से होकर श्रीरामजनकी मंदिर पहुंच पूर्ण होगी।

इसके पहले श्रीरामजानकी मंदिर में सुबह से चौबीस घण्टे का जाप किया जाएगा। दोपहर भंडारा के बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में रथ में भगवान श्रीरामजानकी की प्रतिमा, भगवान राम की भव्य प्रतिमा के साथ ही डीजे, धुमाल, अखाड़ा दल भी शामिल होगा।

इसके पहले शोभा यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था और लेकर शनिवार शाम नगर के सीटी कोतवाली में शांति बैठक की संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप एसडीएम विश्वदीप यादव, एसडीओपी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिहं श्याम, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, चेम्बर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और समाजसेवी मौजुद थे। इस अवसर पर रामनवमी के साथ ही रमजान और गुड़ फ्राइडे को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में प्रशासनिक अमले ने नगरवासियो से शांतिमय ढंग से त्यौहार के आयोजन की अपील की। प्रशासन ने कहा कि त्यौहार के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावारण बना रहे। किसी प्रकार की विवाद की स्थिति ना बने इसका सभी ध्यान रखे। इस दौरान प्रशासनिक अमले ने जनप्रतिनिधियो और समाजसेवी से आयोजन को लेकर रायमशुवरा भी किया। उनके सुझाव लिए और अपनी ओर से भी जरूरी सुझाव दिए। जिसमे समिति द्वारा टैंकर के माध्यम से मुख्यमार्गों में पानी, सफाई व्यवस्था, उन मार्गाे में बन रहे भवन का सामान बिखरा हुआ है उसे व्यवस्थित करने की बात रखी गई। बताया गया कि इस जुलूस में बैठक में प्रशासनिक अमले में आश्वस्त किया कि शोभायात्रा के प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। शोभा यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले विद्यृत तार को ऊॅचा किया जाएगा, मार्ग में सड़क किनारे वाहनो का जमावड़ा नही होगा, इसके साथ ही कुछ देर के लिए भारी वाहनो का प्रवेश भी निषेध किया जाएगा।

इस दौरान प्रशासन ने यह भी अपील करते हुए कहा कि जो भी त्योहार आ रहे है उसमे इस बात का भी ध्यान रखे कि कोई भी ऐसी टिप्पणी या नारे बाजी ना करे जिससे किसी दूसरे समाज को आहत हो यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ईसाई समाज से आए लोगो ने बताया कि गुड़ फ्राइडे में चर्च में दोपहर से शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button