वनांचल के सरई पतेरा बूथ पहुंचे मंडल प्रभारी जसविंदर बग्गा, ग्रामीणों संग सुनी “मन की बात”
कवर्धा.प्रदेश व जिला भाजपा नेतृत्व के “मन की बात” को बूथ में सुनने के निर्देशानुसार आज 27 फरवरी 2022 दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे कवर्धा विधानसभा अंतर्गत सहसपुर लोहारा के सुदूर वनांचल ग्राम सरईपतेरा पहुंच कर मंडल प्रभारी एवम् जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने ग्रामवासियों के साथ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम” का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से सुना.
कार्यक्रम के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं एवम् ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जसविंदर बग्गा ने कहा कि इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री के रूप में सबके बीच उपस्थित न हो पाने की बाध्यता के चलते नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से संवाद का ये माध्यम चुना है जिसमें वे हर महीने के आखरी रविवार रेडियो, टीवी एवम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत करते हैं.श्री बग्गा ने सरईपतेरा ग्राम के निवासियों से आव्हान किया कि हम भी मिलकर समाज के लिए कुछ ऐसा अनुकरणीय कार्य करें जिसकी चर्चा स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक दिन अपनी मन की बात में करें.इस कार्यक्रम को डॉ. नारायण साहू जिलामहामंत्री ओबीसी मोर्चा, रामकृष्ण साहू सभापति जिलापंचायत, संतोष मिश्रा मण्डल अध्यक्ष, सोहन शिवोपाशक महामंत्री एवम् पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा साहू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री योगेश साहू ने किया. मन की बात के इस आयोजन में लालाराम साहू उपाध्यक्ष ओबीसी, अकघन साहू जी मंडल उपाध्यक्ष, रामखेलावन साहू जी मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,घनश्याम जंघेल जी महामंत्री ओबीसी, मालिक राम ,रिखीराम,बालूराम जंघेल जी,एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता एवम मातृशक्ति उपस्थित रहे.