gariyaband news

युवा नेता प्रवीण बम्बोड़े ने स्व.पत्रकार उमेश राजपूत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मैनपुर…एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष एवं हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण बम्बोडे ने अम्बेडकर चौक मैनपुर में शाम स्वर्गीय उमेश राजपूत को दी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के छुरा नगर निवासी पत्रकार उमेश राजपूत का उनके निवास पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीमार हत्या कर दी गई थी। आज 11 वर्ष बाद राजपूत व उनके परिजनों को न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य जनक बात है कहते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का प्रशासन एवं न्यायालय को संज्ञान लेते हुए त्वरित निराकरण करना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोग व पत्रकार साथी भयमुक्त कार्य कर सकें।

इस अवसर पर टिकट साहू,सौरव बाघमार ,चमन पटेल, गुलशन, बलराम ठाकुर, देव निर्मलकर, रजनीश रामटेके, वार्ड पंच वर्षा रामटेके, संदीप रामटेके, ऋषि दास, अमित गुप्ता, भूपेंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button