gariyaband news

नगरपालिकाअध्यक्ष की सराहनीय पहल

गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क कंबल साल और स्वेटर का वितरण

दिव्यांग और मूक बंधिर बच्चों को भी दिए निशुल्क स्वेटर

गरियाबंद…. शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए नई मुहिम की शुरुआत की है। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत निर्धन और जरूरतमंद असहाय लोगों एवं स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल, साल और स्वेटर का वितरण किया जा रहा। ताकि अत्यधिक ठंड से ये लोग अपने आप को सुरक्षित रखे सके। इसी क्रम में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के किसान पारा प्राइमरी स्कूल के 50 बच्चों को निशुल्क स्वेटर का वितरण किया। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में भी आए जरूरतमंद लोगों को भी उनके द्वारा निशुल्क कंबल और साल का वितरण किया गया। इसके बाद देर शाम उन्होंने नगर में संचालित विद्यानिधि बहूदिव्यांग विशेष आवासीय विद्यालय के दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को भी स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने अपने हाथों से ही बच्चों को स्वेटर पहनाया और सभी से ठंड से बचने गर्म कपड़े पहनने की अपील की।


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया। नगर का सेवक होने के नाते शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए वे ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर है और उनका प्रयास है कि हर जरूरतमंद लोगों तक उनकी मदद पहुंच सके।
इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोने के सभापति आसिफ मेमन वंश गोपाल सिन्हा श्रीमती कुलेश्वरी ठाकुर सांसद प्रतिनिधि पहलाद ठाकुर भी उपस्थित रहे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button