कोरबा

अग्रसेन नवयुवक व महिला समिति द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला पिंक टाइगर टीम बनी विजेता

कटघोरा:अग्रवाल सभा के निर्देशन में ,,अग्रवाल नवयुवक मंडल व महिला मंडल दोनो समितियों की ओर से सामूहिक रूप से जयंती के पूर्व विविध खेल /प्रतियोगिता आयोजित करती है ,,जिसका शुभारंभ पिछले 19 सितंबर से महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के पश्चात किया जा चुका है , जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे सभी वर्ग के अग्र बंधुओ के द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है । जहां प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रोमांचक गेम आयोजित किये जा रहे है,, जिससे सभी उपस्थित जनो का भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है । इसी कड़ी में आज 8 वे दिन भी 6 प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुर्सी दौड़ ,महिला क्रिकेट,, चम्मच दौड़,,रंग भरो,चित्रकला थीम प्रतियोगिता,, मोमबत्ती जलाओ आदि शामिल था जिसमे कल आयोजित की गई डांस प्रतियोगिता 5 से 10 वर्ष जिसमे कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम आव्या अग्रवाल ,,द्वितीय चारू अग्रवाल विजयी रहे वही 10 से 18 वर्ष की आयु वाले में 14 एंट्री आयी थी जिसमे प्रथम आर्या अग्रवाल द्वितीय स्थान में दो लोगो ने स्थान बनाया जिसमे गार्गी अग्रवाल और नीति अग्रवाल रही जबकि रविवार को आयोजित किये गए प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में सबसे ज्यादा 131 एंट्री आई जिसमे नमन अग्रवाल,द्वितीय कबीर जिंदल रहे चम्मच दौड़ कुल 48 एंट्री आई जिसमे प्रथम अर्पण अग्रवाल द्वितीय कुहू अग्रवाल रही वही इस बार महिला क्रिकेट भी आयोजित हुआ जिसमें 4 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे पिंक टाइगर की टीम विजेता बनी ,,जिसने मात्र 5 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 85 रन कूट डाले जिसके बाद यह मैच एक तरफा हो गया और उपविजेता की टीम सिंघल रॉक्स बनी ,,अन्य दो प्रतोयोगिताओ का परिणाम प्राप्त नही हुआ था ,, जिसमे चित्रकला थीम व रंग भरो शामिल था,, ,,,उपरोक्त सभी आयोजनों को लेकर कटघोरा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों व समाज के सभी वर्ग के लोगो के द्वारा अब तक सभी विजयी भागीदारों को बधाई देते हुए, आगामी आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाये प्रेषित किये है ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button