
कटघोरा:तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया गया “विश्व दिव्यांग दिवस”
कटघोरा:छत्तीसगढ़ स्टेट प्लान आफ एक्शन कलेंडर 2021 के अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत जेन्जरा भवन में विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दिव्यांगों के लिए निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता स्किम 2010 एवं नालसा के स्किम 2015 के तहत विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पी. एल. वी. विजय लक्ष्मी सोनी जो कि स्वयं दिव्यांग की श्रेणी में आती है।जो नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान से जुड़ी शाखा कोरबा की अध्यक्ष हैं।इनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जन,उपसरपंच व माताओं का जय श्री कृष्णा दुपट्टा से सहृदय स्वागत किया,साथ ही सूर्यकांत तिवारी ,पी एल वी आरती मंगेशकर और रमा साहू के द्वारा जनसमूह को फल प्रदान कर साधुवाद किया गया।उक्त शिविर कार्यक्रम में जेन्जरा उपसरपंच शिव कुमारी महंत एवं पिंकी महंत व सभी दिव्यांगजन एवं माताओं द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण को सहृदय धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में सूर्यकांत तिवारी,विजय लक्ष्मी सोनी,रवि शंकर सागर,आरती मंगेशकर, रमा साहू तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा सहित सुकृता नेटी, काजल नेटी,दया कुमारी महंत,गोपाल राज,धरम दास महंत,साहिल राम कुमार,07 दिव्यांग जन,24 जनसमूह सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।