Pithora

सोशल मीडिया के जरिए धर्मांतरण के लिए उकसाने वालों पर हो कार्यवाही।

पिथौरा-भारतीय जनता पार्टी पिथौरा मंडल द्वारा आज पिथौरा आरक्षी केंद्र में सोशल मीडिया के जरिए धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले पन्नालाल व गुरविंदर सिंह चड्डा के ऊपर अपराध पंजीबद्ध करने ज्ञापन दिया गया।

मंडल महामंत्री आशीष शर्मा ने कहा की प्रदेश में धर्मांतरण कराने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे लोगो के ऊपर तत्काल कार्यवाही करना चाहिए वरना हम रोड की लड़ाई लड़ने बाध्य होंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री आशीष शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश विषेश आमंत्रित सदस्य विक्की सलूजा सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी जतिन ठक्कर पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री दुलीकेशन साहू विजय नायक अजय खरे युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित अग्रवाल किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डडसेना निशु माटा पदुम साहू सोनू तिवारी प्राशू मिश्रा कन्हैया प्रधान गजानंद साहू उपस्थित थे

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button