Pithora

भाजपा नेता संपत अग्रवाल का सघन जनसंपर्क जारी… साकरा मंडल के 6 गांव में किया जनसंपर्क…..

भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित समाज सेवक गण हुए नीलांचल रत्न से सम्मानित….

पिथौरा। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे लोरम, डोंगरीपाली, बारिकपाली, लालमाटी, सलडीह एवं पेण्ड्रावन में जनसंपर्क किया। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहीं हैं। लेकिन राज्य सरकार केवल घोषणाएं करने में माहिर है। कांग्रेस सरकार में युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है। राज्य की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। जिस कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था। पर आज जगह जगह शराब बिक रहें हैं। युवाओं की जिंदगी बर्बाद किया जा रहा है।


भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल से शिष्टाचार मुलाक़ात कर पेंटिंग भेंट की

    भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल से ग्राम सलडीह के कलाकार (चित्रकार) कु. रितु चौधरी ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल को खुद से बनाई उनकी (डॉ.सम्पत अग्रवाल) पेंटिंग सप्रेम भेंट की। भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने इस खुबसूरत पेंटिंग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और अंगवस्त्र , श्रीफल तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।



      इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू, जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ गरियाबंद प्रभारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारी सलडीह श्री रोहित नायक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सरदार जसबीर सिंह आज़मानी, श्री अमित अग्रवाल, श्री सोनू छाबड़ा, श्री रसिक प्रधान, श्री दिव्य कुमार भोई, श्री संतोष मांझी, श्री ब्रजेन्द्र प्रधान, श्री प्रहलाद बुडेक, श्री किरण पटेल, श्री मुकेश प्रधान, श्री विजय पटेल, श्री अंतर्यामी भोई सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button