
बागबाहरा : एकल रोड से आवाजाही होने पर बढ़ रही है दुर्घटना की संभावना। स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान ।
स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान
बागबाहरा। यह तस्वीर राष्ट्रीय राजमार्ग 353 बागबाहरा पिथौरा चौक की है जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है किंतु स्थानीय प्रशासनिक अमले के लोग इस गंभीरता पर अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं कि आवागमन की दबाव बढ़ने पर एकल रोड से आवाजाही होने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।
क्योंकि शनिवार की शाम 6:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी भागवत जयसवाल को इस विषय पर चर्चा करने हेतु दूरभाष से संपर्क किया गया किंतु एसडीएम द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
आज की परिस्थिति में बागबाहरा की जनता एवं व्यापारी गण यह जानते हैं की प्रमुख मार्ग बागबाहरा की आवागमन इसी मार्ग से होती है फिर भी लोग शासन-प्रशासन की ओर आस लगाए बैठे हैं कि कब यह मार्ग प्रशस्त हो और लोगों की आवाजाही में सुविधा बने परंतु पिछले वर्ष की कोरोना काल से लेकर आज तक हमेशा ही यह पाया गया है कि स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा आम जनता के लिए कोई भी राहत नहीं दी गई।
वहीं पर देखा जाए तो दुकानदारों कि समय 6:00 बजे तक की गई है किंतु जरा भी 6:00 बजे से दुकान बंद करने में लेट हो जाती है तो प्रशासनिक अधिकारी द्वारा तुरंत ही चालान बना दिया जाता है ।
एक पोहा ठेले वाला व्यापारी द्वारा यह भी बताया गया कि 6:00 बजे बंद करने में 5 मिनट विलंब हो गया उसी समय एसडीएम के गाड़ी में उनके कर्मचारी गण आए और ₹500 की चालान काट दिया गया।
लेकिन जब एक बड़े व्यवसायी के द्वारा इस प्रकार का दुकान बंद करने में विलंब होता है तो उसे केवल नोटिस दिया जाता है।
इससे यह सिद्ध होता है कि प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी आम लोगों को रियायत देने के बजाय उन पर प्रशासनिक अधिकार करने को कोई कसर बाकी नहीं रखा है।