36गड़

माटी के लाल सेवा समिति द्वारा 14 अप्रैल से से आज तक की जा रही है निशुल्क भोजन की सेवा।

सरायपाली। कोरोना की रोकथाम के लिए विगत 14 अप्रैल से जिले में हुए लाकडाऊन में जरूरतमंद परिवार, भूखे मुसाफिरों, कोरोना से पीड़ित होम आईसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजो सहित उनके परीजनों को माटी के लाल सेवा समिति द्वारा करीब 48 दिनों तक सुबह-शाम निरंतर भोजन की निःशुल्क सेवा दी जा रही थी। महामारी के इस दौश्र में जब अपने भी साथ नही दे रहे थे उस दौरान माटी के लाल सेवा समिति द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजो के लिए भोजन सहित दवाई, रक्तदान, एम्बुलेंस, शववाहन, उनके परीजनों के रूकने के लिए चटाई मुहैयया करा समाज सेवा की मिशाल पेश की गई।

समिति द्वारा गौसेवा के लिए रोटी, दाना, और कच्ची सब्जी खिला की सेवा भी की जाती रही है। समिति के सदस्य दुर्घटना में घायल गौधन की सेवा और मृत गौमाता का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं। आगामी दिनो में समिति द्वारा एक औषधा एम्बुलेंस चलाने की योजना बनाई है जो गौ सेवा के लिए अर्पित होगी। समिति सदस्यों द्वारा लाॅक डाउन अवधि में नगरजनों सहित दानदाताओं से मिले सहयोग के लिए आभार जताया गया है।

YOUTUBE
Back to top button