cgnews

धमतरी पुण्यतिथि के दिन भी नगरनिगम ने नहीं ली सुध : लालबहादुर शास्त्री जी की मुर्ति धूल के गुबार में

पुण्य तिथि में नगर निगम ने नहीं ली सुध : लालबहादुर शास्त्री जी की मुर्ति धूल के गुबार में

धमतरी. जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद करने वाले अभूतपूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पुण्य तिथि के दिन धूल खाती हुई है जबकि इसकी जवाबदारी नगर निगम की है क्योंकि इससे पहले भी नगर निगम द्वारा साफ सफाई किया जाता है और आज शास्त्री जी जैसे महान पूर्व प्रधान मंत्री के शास्त्री चौंक में लगे मूर्ति को न ही साफ सफाई किया गया है और न ही एक माला पहनाया गया है .

साथ इसकी जवाबदारी निगम के साथ साथ हर राजनीतिक दलों को होना चाहिए कि ऐसे महापुरुष का कम से कम जयंती एवम पुण्य तिथि पर याद करे शहर में ऐसे ओर भी महापुरुषों की मूर्ति है जिनका पूछ परख नहीं होने के कारण धूल खाते दिखाई दे रही है.

YOUTUBE
Back to top button