cgnews

भाजपा पार्षदों की बंद कमरे में बैठक ।महापौर की अनुपस्थिति में बैठक बना चर्चा का विषय।

कुछ ऐसे बात भी उठे कि पार्षदों में छा गया सन्नाटा

धमतरी |धमतरी नगर निगम की भाजपा पार्षदों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुआ यह बैठक एस आई आर को लेकर था ।

लेकिन इस बैठक में महापौर की अनुपस्थिति आखिर क्यों करना पड़ा जबकि महापौर छ ग से बाहर है जिनकी जानकारी भाजपा संगठन प्रमुख को भी था खैर ये पार्टी का विषय है । सवाल ये भी है कि आखिर महापौर की अनुपस्थिति में भाजपा पार्षदों की बैठक पार्षदों के बीच भी चर्चा का विषय रहा।

बैठक में और भी कुछ चर्चा से बाजार गर्महालांकि बैठक एस आई आर को लेकर रखा गया था लेकिन सिर्फ एस आई आर ही मुद्दा नहीं रहा कुछ और भी बाते हुआ जो पार्षद गण कुछ बोलने से बच रहे है। उक्त बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व जनप्रतिनिधि आयोग के अध्यक्ष भाजपा प्रमुख जिला अध्यक्ष की सूत्र बता रहे है। इस बैठक की चर्चा कार्यालय से बाहर तक भी हो रहा है।

YOUTUBE
Back to top button