
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रसिद्ध गिरी बापू का धमतरी में गुजराती समाज सहित धर्म प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत ।
धमतरी . अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण कथाओं के लिए प्रसिद्ध कथावाचक श्री गिरी बापू सिहावा में आयोजित भव्य शिव कथा में कथा वाचन हेतु रायपुर से सिहावा जाते समय धमतरी पहुंचे।
उनके आगमन की सूचना मिलते ही शहर में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया। श्रद्धालुओं एवं समाजजनों ने उन्हें देखने और आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।रायपुर से सिहावा की यात्रा के दौरान श्री गिरी बापू ने धमतरी स्थित पी.डी. कम्पनी में जहाँ विपिन भाई पटेल व पटेल परिवार द्वारा महराज जी का स्वागत अभिनंदन किया गया कुछ समय का अल्प प्रवास किया।

यहाँ गुजराती समाज के पदाधिकारियों एवं गुजराती महिला मंडल से अनीशा बेन पटेल, ज्योत्सना बेन पटेल,नलिना बेन सोनी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल प्रदान कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने श्री गिरी बापू के आध्यात्मिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कथाओं से समाज में संस्कार, सद्भाव और धर्म के प्रति आस्था मजबूत होती है। इस अवसर पर सिहावा में आयोजित शिव कथा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं।इसके पश्चात श्री गिरी बापू धमतरी के इतवारी बाजार स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।

मंदिर परिसर में पहुंचते ही मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री गिरी बापू ने भगवान बूढ़ेश्वर महादेव का विशेष पूजन-अर्चन किया तथा प्रदेश, जिले और समाज की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में इस दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आए।पूजन-अर्चन के पश्चात श्री गिरी बापू ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संक्षिप्त आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सरलता, त्याग और कल्याण के प्रतीक हैं तथा शिव भक्ति से जीवन में आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिव कथा के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सही दिशा दे सकता है और सामाजिक समरसता को मजबूत किया जा सकता है।इसके बाद श्री गिरी बापू मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने सिहावा में आयोजित होने वाली शिव कथा की जानकारी देते हुए बताया कि कथा के माध्यम से शिव तत्व, मानव जीवन में धर्म, कर्म और भक्ति के महत्व को सरल भाषा में जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से कथा में सहभागिता करने का आह्वान किया।श्री गिरी बापू के धमतरी आगमन से शहर में धार्मिक उत्साह देखने को मिला। उनके संक्षिप्त प्रवास के दौरान अनेक श्रद्धालुओं ने उनसे भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत वे सिहावा के लिए रवाना हुए, जहाँ उनके श्रीमुख से शिव कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह बना हुआ है।





Touch Me