cgnews

महासमुंद जिले में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल


नवागत एसपी प्रभात कुमार का एक्शन मोड, 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला

महासमुंद। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पदभार संभालते ही बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। एसपी के निर्देश पर जिले भर में व्यापक स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तबादला किया गया है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

जारी आदेश के अनुसार जिले में 16 निरीक्षकों, 1 उप निरीक्षक और 4 सहायक उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही 87 प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों को भी एक थाने से दूसरे थाने में पदस्थ किया गया है। कुल मिलाकर 100 से अधिक पुलिसकर्मी इस बड़े फेरबदल की जद में आए हैं।

नवागत एसपी प्रभात कुमार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक कसावट, अनुशासन और अपराध नियंत्रण की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल पूरी तरह प्रशासनिक आधार पर किया गया है, ताकि थानों एवं विभिन्न पुलिस इकाइयों में नई ऊर्जा और कार्यक्षमता लाई जा सके।

जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, जनता में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत करना और कार्यशैली में पारदर्शिता लाना इस फैसले का मुख्य उद्देश्य बताया जा रहा है।

स्पष्ट है कि एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में महासमुंद पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है और आने वाले दिनों में जिले की कानून-व्यवस्था पर इसका असर साफ तौर पर दिखाई देगा।

नीचे देखिए ट्रांसफर लिस्ट…….

1 2Next page

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button