
दवाई के अभाव में वापस लौट रहे नगर निगम आयुर्वेदिक औषधालय से मरीज….
जिम्मेदार कौन ..क्या निगम का यही हाल।
चार पांच महीनों से नहीं पटा है दवाई का पैसा।
धमतरध । मतरी नगर पालिका आयुर्वेदिक औषधालय कई वर्षों पुराना औषधालय है। जहां लोगों का विश्वास आज भी बना है साथ ही मरीज वहां इलाज और दवाई के लिए पहुंचते है। अब ऐसे में कई दिनों से जनरल दवाई नहीं होने के कारण आने वाले मरीज वापस लौट रहे है।

वर्षों पुराना यह औषधालय में कई दिनों से दवाई नहीं होने के कारण शहर में तरह तरह की चर्चा होता है। एक महिला मरीज ने बताया कि अस्पताल का काफी दिनों से यही हाल है । दवाई भी नहीं मिल रहा महिला का आगे कहना की वो दो तीन बार आ चुकी है।दवाई नहीं होने कारण वापस लौट जाती है अब आगे देखना है कि नगर निगम के जिम्मेदार स्वास्थ्य प्रभारी इस इस ओर कब ध्यान देकर व्यवस्था को सुचारु रूप से सुधार लायेंगे।
महापौर से चर्चा करने पहुंचे लेकिन महापौर दिल्ली की ओर ।
महापौर रामू रोहरा से इस संबंध में मिलने पहुंचने पर पता चला कि वो। दिल्ली गए है उनसे भी चर्चा जरूरी इसलिए था कि इस समस्या का हल तत्काल जरूरी है।जिम्मेदार कौन ।इस संबंध में जानकारी लेना चाहे लेकिन स्वास्थ्य प्रभारी निलेश लूनिया द्वारा व्यवस्था के कारण कॉल नहीं उठाने से आगे की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाया लेकिन इस विषय में प्रभारी को गंभीर होना चाहिए।
मरीजों में नाराजगी ।
दवाई नहीं मिलने से मरीजों में नाराजगी देखने को मिलता है





Touch Me