cgnews

कोमाखान बागबाहरा क्षेत्र में अवैध धान कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 1100 कट्टा धान जब्त

अवैध धान कारोबार का भंडाफोड़, सिद्ध ट्रेडर्स के गोदाम से 800 कट्टा जब्त

महासमुंद। जिले में अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम लगातार निरीक्षण कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में बागबाहरा विकासखंड में एसडीएम श्रीमती नमिता मारकोले के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 1100 कट्टा धान जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

वाहन से 300 कट्टा धान जब्त

निरीक्षण के दौरान ग्राम टेमरी में एक वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया। जांच करने पर वाहन में 300 कट्टा धान पाया गया, लेकिन चालक द्वारा धान परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। दस्तावेजों के अभाव में टीम ने तत्काल धान जब्त कर मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया।

सिद्ध ट्रेडर्स के गोदाम में मिला 800 कट्टा अवैध धान, कार्रवाई से मचा हड़कंप

प्रशासन की कार्रवाई का सबसे बड़ा मामला कोमाखान क्षेत्र से सामने आया, जहां सिद्ध ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आशीष जैन के ग्राम मौलीमुड़ा नवाडीह स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान गोदाम में 800 कट्टा धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। संबंधित पक्ष द्वारा धान के भंडारण से जुड़े कोई वैध और संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और मौके पर ही 800 कट्टा धान जब्त कर मंडी समिति को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध धान कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

अभियान रहेगा लगातार रहेगा जारी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना और धान उपार्जन व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button