
रामू की रफ्तार विकास की ओर, पत्रकार विक्रांत शर्मा के प्रश्नों के जवाब में बोले रामू
रामू की रफ्तार विकास की ओर विक्रांत ने कहा स्वीकृति तो मिल गया है । कार्य कब प्रारम्भ होगा ? ताकि जनता जनार्दन को विश्वास हो
।रामू ने कहा टेंडर लग गया है। कई कार्यों का यही विश्वास है।
कांग्रेस वार्ड के विकास में भी ध्यान दे महापौर ।

धमतरी । धमतरी नगर निगम के जब से रामू रोहरा महापौर निर्वाचित हुए हैं । तब से कोई न कोई बड़े कार्यों को लेकर वो अपने पार्षदों के साथ शहर में फटाका फोड़ने के साथ साथ झूमते नजर आते है।
अभी तक उनका कहना है कई कार्यों को लेकर वो मुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री से मिलकर बड़े बड़े कार्यों को कराने में कामयाब हो जा रहे है। बड़े कार्यों में महापौर रामू का ज्यादा फ़ोकस रामू की विकास यात्रा में ज्यादा तर बड़े बड़े कार्यों में ज्यादा फ़ोकस देते है । चाहे वो हाई टेक बस स्टैंड की बात हो या फोरलेन रोड की हो आडिटोरियम जैसे बड़े कार्यों को कराने में ज्यादा जोर लगा रहे महापौर।
चलते चलते चर्चा रामू विक्रांत की .

महापौर है इसलिए कोई न कोई कार्यक्रम में जाना होता है । यही हुआ कि एक कार्यक्रम में जब रामू ने विक्रांत को बताया कि फिर एक बड़े कार्य के लिए राशि स्वीकृत हो गया है।
तब विक्रांत ने महापौर रामू रोहरा से कहा आप स्वीकृत तो करा रहे है काम कब प्रारम्भ करोगे स्वीकृत तो पहले भी हुआ है तो रामू रोहरा ने कहा कि जल्द धमतरी की जनता के सामने कार्य प्रारंभ होते दिखेंगे।कांग्रेस महापौर को बड़े कार्यों के साथ वार्डो के ओर भी ध्यान देना होगा।शिवाजी जी रत्नाबांधा चौंक से बाईपास तक फोरलेन बजट में शामिल के साथ जल्द कार्य प्रारंभ ।
महापौर रामू रोहरा का कहना है कि शिवाजी जी रत्नाबांधा चौंक से लेकर बायपास तक फोरलेन की स्वीकृति भी मिल चुका है और कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा ।सिहावा चौंक से नहर नाका चौड़ीकरण के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति सिहावा मार्ग भी एक बड़ा मार्ग है वर्तमान में लोग धूल से काफी परेशान रहते है। उक्त रोड के चौड़ीकरण के लिए भी महापौर द्वारा 60 करोड़ की स्वीकृति की बात कही गई है अब देखते है कि सिर्फ घोषणा है कि आगे रफ्तार बढ़ेगा धमतरी का विकास।
इधर कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि वार्ड विकास अभी शून्य है जिसे भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।





Touch Me