
कौन है वो शख्स जो मुखिया के निवास से करता है लाखों का खेल।लाखों का सौदा काम होने की कोई गारंटी नहीं।
कौन है वो शख्स जो मुखिया के निवास से करता है लाखों का खेल।लाखों का सौदा काम होने की कोई गारंटी नहीं।
धमतरी | एक शख्स जिसे कभी लोग फर्जी कहते थे वो शख्स इन दिनों छ ग के मुखिया निवास में दिखते है। और मुखिया से उनकी करीबी भी है। ऐसे सूत्रों का कहना है इसी का फायदा उठाकर वह नेता अपने आपको जमा भी लिया है। जब धीरे धीरे लोगो को पता जलने लगा कि वो नेता जी के खास लोगों में वो भी है तो उसने अपनी दुकानदारी चालू कर दिया। और सीधे अपने आपको जमाते जमाते वह अब वहां जम चुका है। और खबर तो ये भी है। की वो शख्स का निवास या कही सरकारी जगह में दुकानदारी फिट हो चुका है।

कुछ लोगों ने अपने नाम न छापने पर बताया कि वह नेता कुछ काम कराने के शर्त पर पहले कमीशन और ऊपर चढ़ावा की बात करता है। तो जो काम कराने वाले व्यक्ति द्वारा पूछताछ करने पर सीधे तौर पर उस व्यक्ति से संपर्क नहीं रखने दो टूक में बोल दिया गया तब कही जाकर पैसा देने वाला व्यक्ति अपने हाथ को खींच लेता है। उक्त नेता की खबर हम तक पहुंचते रहता है। सूत्रों से ये भी खबर प्राप्त होता है कि उक्त नेता द्वारा रायपुर में लाखों की निवास जमीन खरीदी बिक्री की भी हल्ला रायपुर धमतरी की बाजारों तक है। खैर जब भी किसी भी पार्टी की सरकार बनते ही ऐसे लोग सक्रिय हो जाते है। और अपना दुकानदारी चालू कर देते है।





Touch Me