
तेंदूकोना थाने के ड्राईवर पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप, अब तक कार्रवाई शून्य
महासमुन्द।तेंदूकोना थाना क्षेत्र में पदस्थ वाहन चालक नंदकुमार कोसरिया पर अवैध वसूली, गाली-गलौज और धमकी देने के गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है।


शिकायतकर्ता रितेश दीवान सहित अन्य लोग पुलिस की निष्क्रियता से नाराज हैं और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।ग्राम ठाकुरदिया कला निवासी रितेश दीवान (24) ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), बागबाहरा को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि 29 नवंबर 2025 को राजगौरा कार्यक्रम के दौरान वह अपने साथियों के साथ तेंदूकोना शराब भट्टी से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बगारपाली मोड़ के पास तेंदूकोना थाना के वाहन चालक नंदकुमार कोसरिया ने उन्हें रोककर अश्लील गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।शिकायत में बताया गया है कि आरोपी चालक ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के नाम पर ₹10,000 की अवैध मांग की। भय के कारण शिकायतकर्ता ने ₹3,000 नकद और ₹7,000 ऑनलाइन (फोनपे/गूगल पे) के माध्यम से आरोपी द्वारा बताए गए खाते में भुगतान किया।
भुगतान से संबंधित डिजिटल रसीदें भी शिकायत के साथ संलग्न की गई हैं। इसके अलावा आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर मामले को उजागर करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
हालांकि शिकायत किए जाने के काफी समय बाद भी अब तक न तो आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और न ही कोई विभागीय कार्रवाई सामने आई है।
इस पर नाराजगी जताते हुए रितेश दीवान ने कहा कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपने साथियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को सार्वजनिक करेंगे।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह मामला पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आम जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर आरोप को कितनी गंभीरता से लेकर आगे क्या कदम उठाता है।





Touch Me