
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता स्वप्निल तिवारी को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
पिथौरा। पिथौरा क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता एवं महासमुंद जिले के भाजपा प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ईमेल के माध्यम से स्वप्निल तिवारी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री से प्राप्त शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वप्निल तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई शुभकामनाएं उन्हें जनसेवा और संगठन के कार्यों में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देंगी।
स्वप्निल तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला।





Touch Me