
cgnews
वाह रे प्रेम प्रसंग: उप सरपंच ले उड़ा सरपंचनी को…
धमतरी । जिले के एक गांव के समाचार ने इन दिनों गांव के साथ साथ शहर के लोगों की नींद भी उड़ा रखी है और अजब प्रेम की गजब कहानी पर गांव में खुलकर चर्चा हो रही है।
हुआ कुछ ऐसा कि महिला सरपंच और उप सरपंच दोनों की बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
इस प्रेम प्रसंग की जानकारी बहुत कम लोगों को थी । अब जब दोनों बिना किसी डर न लाज शर्म के जब गांव से दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा कर भाग गए ।अब दोनों परिवारों में क्या बीत रही होगी आप सोच सकते हैं।
चर्चा का विषय तो ये बना हुआ है कि दोनों शादी शुदा हैदोनों के बच्चे भी है । इस बात की काना फूसी गांव में आग की तरह चुकी है।
दोनों के इस हरकत से ग्रामीणों में भी रोष है । क्योंकि गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहा कई कार्य रुक गया है । अब देखते है आगे क्या होता है ?





Touch Me