cgnews

महिला मोर्चा एवम भाजयुमो नियुक्ति में धमतरी का दबदबा ।

महिला मोर्चा एवम भाजयुमो नियुक्ति में धमतरी का दबदबा ।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष की नियुक्ति टला कही भाजपा के अलग अलग गुटों में खींचतान तो नहीं

धमतरी । प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने प्रदेश नेतृत्व के सहमति से अपने नई कार्यकारणी की घोषणा कर दी है। जिसमें धमतरी में वरिष्ठ भाजपा नेत्रियों एवम् पूर्व विधायिका को भी संगठन में महत्व दिया गया है। जिसमें धमतरी जिले से नगरी सिहावा की पूर्व विधायक श्री मति पिंकी शाहश्री मति हेमलता शर्मा श्री मति सरला जैन श्रीमती विश्वास श्रीमती पूर्व महापौर अर्चना चौबे श्रीमती प्रेमलता नागवंशी श्रीमती जागेश्वरी साहू को प्रदेश में स्थान मिला है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष धमतरी का कमान अनीता यादव ।इसी तरह धमतरी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का कमान अनीता यादव को मिला है।भाजयुमो में भी धमतरी का दबदबा इसी तरह भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने भी अपनी कार्यकारणी का गठन कर दिया है। जिसमें धमतरी के युवा नेतृत्व को महत्व दिया गया है। जिसमें पूर्व छात्र नेता शुभम जयसवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष जय हिंदुजा अविनाश दुबे कैलाश सोनकर निशा वैष्णव सत्यम चंद्राकर को भी प्रदेश कार्यसमिति में जगह दिया गया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष धमतरी नियुक्ति टला जल्द घोषणा ।भाजयुमो जिलाध्यक्ष धमतरी की नियुक्ति नहीं किया गया है । हालांकि सूत्र बताते है। की जल्द इसकी भी घोषणा कर दिया जायेगा।

YOUTUBE
Back to top button