
महापौर से मिलने के बाद भी बैठक को स्थगित न करने की बात कहने वाले जमीन कारोबारी आखिर किसके इशारे पर बैठक स्थगित कर दिए
देखिए पुरा विडियो….
इस धरने की चर्चा प्रदेश तक और स्थगित की चर्चा शहरों तक की ऐसा क्या हुआ जिससे बैठक स्थगित करना पड़ा।

धमतरी । नागरिक भूमि विकास मंच का गठन कर भाजपा सरकार द्वारा जमीन रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि के विरोध में एक हफ्ते से सिटी कोतवाली के पास गांधी मैदान में सभी जमीन खरीदी बिक्री करने वाले धरना पर बैठे हुए थे। आज वे सभी धमतरी महापौर रामू रोहरा से मिले सीधे शब्दों में रामू रोहरा ने बैठक स्थगित करने की बात कहे और बोले कि सरकार जल्द इस ओर कदम बढ़ाएंगे ।


इसलिए आप लोग बैठक को स्थगित कर दो फिर संघ के लोग निगम से आकर गांधी मैदान में भी चर्चा करते रहे की हमें आंदोलन जारी रखना चाहिए लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बैठक स्थगित करना पड़ा जबकि अधिक संख्या हाथ उठाकर बैठक स्थगति नहीं करने का फैसला तक कर डाले थे ।
खैर अगर स्थगति करने से इसका कोई निराकरण हो जाए तो अच्छी बात है लेकिन इस बैठक की चर्चा ऊपर तक थी । अब इस बैठक की स्थगित करना भी शहर में चर्चा है कि आखिर किसके इशारे पर बैठक को तत्काल स्थगित कर सब बैठक को विरान कर चले गए.





Touch Me