
धमतरी : डॉ . के समय से नहीं पहुंचने पर जिला अस्पताल में दो व्यक्ति ने तोड़ा दम
समय से नहीं पहुंचने पर जिला अस्पताल में दो व्यक्ति ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही
ड्यूटी के दौरान नशे में गार्ड करते रहे परिजनों से बहस
धमतरी शासकीय जिला अस्पताल धमतरी में इस तरह का मामला अब आम बात होते जा रहा है। कई बार शिकायत आने के बाद भी इस मामले में अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को जू नहीं रेंग रहा है।

आधे घंटे से ज्यादा समय के बाद डॉ के पहुंचने पर मरीज ने अस्पताल में ही दम तोडा
कल एक सड़क दुर्घटना और एक हार्ड पैसेंड को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था लेकिन मरीज के परिजन गुहार लगाते रहे तब कही जाकर डॉ आधे घंटे के बाद पहुंचे तब तक मरीज अपना जान गवा बैठे थे अब इस तरह के बड़े मामले की शिकायत बड़े स्तर पर करने की बात परिजनों द्वारा कहा गया इधर काफी आक्रोश में थे परिजन क्योंकि हो सकता है समय से डॉ के पहुंचने पर मरीज बच सकता था।
गार्ड नशे की हालत में
जब मरीज शा जिला अस्पताल पहुंचे तो सुनसान था बस एक गार्ड बैठा हुआ था वो भी नशे की हालात में था और मरीज के परिजनों के साथ बहस कर रहा था.
रात्रि में इसी तरह का हाल रहता है जिला अस्पताल का।
लोगों का कहना है कि रात्रि को इसी तरह का हाल रहता है डॉ देर से पहुंचते है। और कई बार तो डॉ भी नहीं पहुंचते स्टाफ द्वारा ही सब कुछ मामले को सुलझा कर भेज दिया जाता है।
एक सड़क दुर्घटना का मामला एक हार्ड पेशेन्ट
परिजनों ने बताया कि हम समय से अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन डॉ के समय से नहीं पहुंचने पर सारा मामला गड़बड़ हो गया एक का नाम महेंद्र गिरी गोस्वामी और एक का नाम चेतन साहू बताया जा रहा है।





Touch Me