cgnews

स्वप्निल भाजपा के जिला प्रवक्ता नियुक्त….


महासमुंद -भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी को जिला भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति से पूरे जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है खास तौर पर भाजपा के युवा नेताओं ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुवे कहा है कि पार्टी के जिला संगठन में युवा वर्ग की प्रभावी भूमिका नजर आयेगी।

जिला भाजपा अध्यक्ष एतराम साहू ने अपनी टिम का ऐलान किया है जिसमे पिथौरा के तेजतर्रार भाजयुमो नेता स्वप्निल तिवारी को प्रवक्ता बनाया गया है श्री तिवारी लंबे समय से पार्टी संगठन में सक्रिय रहे है और पार्टी द्वारा सौपे गये विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है श्री तिवारी पूर्व में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैसे अन्य कई दायित्वों का निर्वहन करते रहे है साथ ही विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों में सक्रिय रहते हुवे श्री तिवारी ने क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है श्री तिवारी वर्तमान में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष भी है अपनी नियुक्ति पर पार्टी का आभार जताते हुवे उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टिया खाश तौर पर कांग्रेस प्रचार प्रसार के प्लेटफार्म पर जिस तरह से सिगूफ़े छोड़ती है उसका उसी के ढंग से मुक़ाबला करना जरूरी है इसलिये संगठन में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी महत्वपूर्व है जिसका निर्वहन मेरे द्वारा पूरी तत्परता एवं संजीदगी से करने का भरसक प्रयास किया जायेगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button