cgnews

डीघेपुर में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन

पिथौरा-श्री राम जानकी मंदिर समिति डीघेपुर द्वाराआयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिखम ठाकुर अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरर्षोत्तम घृतलहरे विशेष अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी सरपंच गिरजा ठाकुर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मानराखन ठाकुर उपसरपंच वरुण राजपूत रवि अग्रवाल मनोज डड़सेना अजय डड़सेना ताराचंद देवांगन भूषण दीवान पुनीत सिंहा परिमल ने श्री राम चंद्र के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिखम सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव में आपसी भाईचारा का वातावरण निर्मित होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने कहा कि यह प्रियोगिता क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुवे कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का यह प्रियोगिता मिल का पत्थर साबित होगा।क्षेत्र की प्रतिभाएं गावो से निकलकर प्रदेश व देश में क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेतराम साहू बजरंग पटेल इलेश साहू नरेन्द्र सिंह ठाकुर श्यामलाल ठाकुर हम्मन ठाकुर विद्या सागर ठाकुर भूपेंद्र ठाकुर धनेश्वर ठाकुर विश्राम ठाकुर परदेशी दास मुकेश राजपूत नेपाल श्याम छमा ठाकुर राधा धुरुव तुलसी बाई प्रमेंद सिंह निषाद तिलक साहू खेमसिंह ठाकुर मीना लक्ष्मी बुंदेश्वर श्याम श्याम लाल ठाकुर हम्मन ठाकुर बजरंग पटेल हेतराम साहू शत्रुघ्न पटेल लक्ष्मी ठाकुर शीतल ठाकुर अनुरूप इंद्र कुमार ठाकुर छबीराम धुरुव माधुरी हलधर धुरुव प्रेमशंकर भोई सुपेश पटनायक काशीराम सेन पंचराम ठाकुर भानुप्रताप कुमारी नरेंद्र धुरुव राधेश्याम ठाकुर नानू विश्वकर्मा माँ शारदा महिला समूह हेमंत विश्वकर्मा अँजोर सिंह ठाकुर गंगा स्व सहायता की महिलाये सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button