ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोकथाम में मितानिन निभा रही है अहम भूमिका।
पिथौरा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए जिला प्रशासन का मितानिनो की अहम भूमिका रही है ग्राम पंचायत लाखागढ़ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है मितानिनो द्वारा घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है आज ग्राम पंचायत लाखा गढ़ में 130 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया यह उनके घर भी गए हैं।
जहां कोरोना पॉजिटिव कि लोग हम आइसोलेशन में हैं उनके घर के लोगों को भी थर्मल इसके नहीं किया गया और यह भी समझाइश देते जा रहे हैं कि अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार हो तो पिथौरा हॉस्पिटल में जाकर कोरोना टेस्ट अवश्य करवा लें साथी साथ वैक्सिंग के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि अधिक से अधिक कैसे लगाएं आपकी आपके शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता बढ़ सके किस करो ना की लड़ाई में मितानिनो के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सेवक सचिव आदि का प्रमुख योगदान रहा है ।
लाखागढ ग्राम पंचायत में मितानिन चंद्रकुमारी नायक कचरा अग्रवाल सुखवारो रात्रे जलकी कोसरिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी श्रीवास्तव मुनिया बाग अभी योगदान रहा है करुणा से जंग जीतना है तो घर में रहकर ही सुरक्षित रहें यह संदेश सभी लोगों ने दिया।