घर घर जाकर किया जा रहा है सूखा राशन का वितरण।
बसना। वर्तमान वैश्विक कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन हैं। ऐसी स्थिति में यदि लोगों को चावल, दाल, सब्जी आदि कि व्यवस्था सुनिश्चित हो जाए तो यह कार्य सेवा कार्य होगा महासमुंद जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल शिक्षा विभाग में सूखा राशन वितरण कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिससे बसना विकासखंड के कई स्कूलों ने मध्यान भोजन के अंतर्गत सूखा राशन वितरण किया गया। जिसमें जमदरहा संकुल से ललितपुर तुकडा, लोहड़ीपुर, जमदरहा, पुरुषोत्तमपुर, चिमरकेल, लमकसा, कलकसा, सोनामुंदी, अंकोरी, पलसापाली, कायतपाली, कन्या बसना आश्रम बसना, टिकरापारा, नायकपारा, आदि स्कूलों में वितरित किए गए सूखा राशन पैकेट में चावल, तेल, सोयाबीन, दाल, नमक और अचार शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर स्कूली बच्चों और पालकों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था भी की गई कि यदि माता-पिता पैकेट लेने के लिए स्कूल नहीं जा सकते हैं तो स्व-सहायता समूह और स्कूल स्टाफ के माध्यम से घर-घर जाकर सूखा राशन के पैकेटों की होम डिलवरी की जा रही है। सुखा राशन पाकर बच्चें एवं पालकगण खुश है।
घर घर जाकर किया जा रहा है सुखा राशन का वितर