cgnews

सर्व ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा का धमतरी आगमन

समाज द्वारा आयोजित कन्या पूजन व सुहागिन पूजा में हुए शामिल..

धमतरी संगठन संपूर्ण छ्त्तीशगढ़ में प्रसिद्ध होती है प्रदेश भर में चर्चा-ललित मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच जिला धमतरी द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष नवमी कों विशाल कन्या पूजन व सुहागिन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में इस वर्ष आयोजन में मुख्यतिथि के रूप में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा,अध्यक्षता जिला ब्राह्मण समाज धमतरी अध्यक्ष राकेश दीवान,विशेष अतिथि के रूप में विक्रांत शर्मा प्रदेशाध्यक्ष युवा मंच छत्तीसगढ़,श्रीमती तनु मिश्रा राष्ट्रीय संगठन सचिव सर्व ब्राह्मण समाज,श्रीमती सीमा शर्मा प्रदेश सचिव महिला मंच,श्रीमती किरण तिवारी जिला अध्यक्ष महिला मंच गरियाबंद,ईश्वरी शर्मा महासचिव महिला मंच गरियाबंद मंचासीन थे .

सर्व प्रथम जगत जननी माँ दुर्गा एवं शक्तिस्वरूपा तुलजा भवानी माता की आरती कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सभी अतिथियो का समाज द्वारा माता की चुनरी व शाल श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया,राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ललित मिश्रा ने कहा कि महिला मंच द्वारा विगत कई वर्षों सें कराए गए विभिन्न आयोजन अनुकरणीय व सराहनीय है ।

पूरे प्रदेश में धमतरी महिला मंच व युवा मंच के आयोजनों की चर्चा है धमतरी में निवासरत सर्व ब्राह्मण समाज समाज एकजुट है इसका प्रमाण है प्रदेश स्तरीय आयोजन में चार बार धमतरी जिला सर्व ब्राह्मण समाज को श्रेष्ठ जिला का पुरस्कार मीला है आज इस पवित्र दिन में पावन आयोजन में शामिल होना ही सौभाग्य की बात है।जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राकेश दीवान नें कहा की धमतरी में लगातार कई वर्षों से महिला मंच यह आयोजन करा रही है जिसके हम सब साक्षी बने है सम्पूर्ण धमतरी जिले में ब्राह्मण समाज के साथी विभिन्न मंचों व आयोजनों के माध्यम से सक्रियता से कार्य कर रहे है जो आगे भी जारी रहेगा ऐसी हमे आशा व पूर्ण विश्वास है ।वही ब्राह्मण युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा नें कहा की जल्द ही धमतरी में एक विशाल आयोजन की रूपरेखा बनाकर वृहद पैमाने में प्रदेश स्तरीय युवा व महिला मंच महाकुंभ कार्यक्रम आयोजित करेंगे,।ब्राह्मण महिला मंच जिलाध्यक्ष बरखा दीप शर्मा ने बताया कि आयोजन कों लेकर समाज के हर वर्ग की महिलाओं में उत्साह देखनों को मिला आयोजन में बड़ी संख्या में कन्याए एवं सुहागिन माताए व बहनें शामिल हुई इस वर्ष आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों के आगमन से आयोजन और भी अविष्मरणीय व ऐतिहासिक रहा कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालक समाज के प्रवक्ता पीयूष पांडेय ने किया ।आयोजन में मुख्य रूप से राजेन्द्र श्रोती,भूपेन्द्र मिश्रा,दीप शर्मा,देवेंद्र मिश्रा,लोकेश पांडेय,पीयूष पांडेय,युवराज शर्मा,डिगेश शर्मा,हरीश चौबे,सुभाष शर्मा,चंद्रकांत त्रिवेदी,सूरज शर्मा,ननकू महराज,वैभव शर्मा,रत्नेश मिश्रा,समीर पांडेय,श्रीमती प्रभा मिश्रा,अर्चना पांडेय,सीमा चौबे,सरिता दीवान,नम्रता पाठक,अनामिका पंडित,गौरी शर्मा,प्रतिमा पांडेय,झंकार शर्मा,आयुषी पांडेय,प्रीति द्विवेदी,एकता शर्मा,ज्योति शर्मा,शोभा दुबे,सुशीला शर्मा,आरती पांडेय,राजश्री पांडेय,ममता तिवारी,गीता पांडेय,रानी पांडेय,कविता पांडेय,रानू त्रिपाठी,दीपिका शर्मा,दिक्छा शर्मा,सीमा उपाध्याय,डॉली मिश्रा,प्रतीक्षा मिश्रा,सरिता मिश्रा व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे.।

YOUTUBE
Back to top button