cgnews

अजय चंद्राकर ने दिलाया कुरूद में बी ए एल एल बी के लिए 4.66 करोड़ की स्वीकृति

कुछ दिन पहले नगर पंचायत को मिला था नगर पालिका का दर्जा ।

धमतरी ।कुरूद विधान सभा के विधायक एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर कुरूद विधानसभा के लिए विकास की गाथा को धरातल तक पहुंचाते है। शायद यही कारण है कि कुरूद विधानसभा में उनकी पहचान विकास पुरुष के नाम से है।नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा कुछ दिन पहले ही विधायक अजय चंद्राकर ने सत्ता में अच्छी पकड़ और वरिष्ठ विधायक होने के कारण नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने में कामयाब हुए ।

इस उपलब्धि पर अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने विधायक का आभार मानते हुए मुख्यमंत्री नगरी निकाय मंत्री का भी आभार मानाकुरूद विधानसभा में सब सुविधा हो ये है अजय चंद्राकर की सोच कुरूद विधानसभा में सारी सुविधा हो ऐसा सोच रखकर अजय चंद्राकर अपने क्षेत्र में काम करवाने में माहिर है।इसका कारण ये भी कि उनकी पकड़ मजबूत होने के कारण कोई भी काम नहीं अटकता और वो जो चाहते है। उसको कराकर ही रहते है।B A LLB महाविद्यालय की स्थापना के लिए 4.66 करोड़ की स्वीकृति मिल गया।कुरूद बीए एल एल बी महाविद्यालय की स्थापना के लिए भी विधायक अजय चंद्राकर ने 4.66 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति करवा ली है।विजन के साथ कुरूद का विकास कुरूद विधानसभा के जनमानस का कहना है। की उनके विधायक अजय चंद्राकर का सोच कुरूद की गति को तेजी से बढ़ाने का है। उनके प्रयास से ही सब ये बड़ा काम संभव है। यही कारण है। की उनकी पहचान विकास पुरुष से होता है। इस उपलब्धि पर सभी ने विधायक का आभार माना।

YOUTUBE
Back to top button