
cgnews
प्रभारीमंत्री गणेश महायज्ञ में हुए शामिल
पिथौरा -प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल व बसना विधायक संपत अग्रवाल ने ग्राम अंशुला में 3 माह से चल रहे श्रीमन महागणेश महायज्ञ में शामिल होकर भगवान गणेश व यज्ञकर्ता श्री श्री सियाराम दास जी महाराज खाखी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेश व क्षेत्र की खुशहाली के लिये पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरर्षोत्तम घृतलहरे जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल हरिचरण प्रधान मंडल अध्यक्ष हलधर साहू कैलाश अग्रवाल युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी निरंजन यादव सरपंच सुधारू पालेश्वर सोनू छाबड़ा सौरभ अग्रवाल सुशील प्रधान नरेंद्र बोरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
