cgnews

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल को प्रीतेश गांधी ने भेंट की राम कुंजी

धमतरी । अजय जम्वाल क्षेत्रीय संगठन महामंत्री को राम कुंजी जिसमें 32 पन्ने है जिस पर 15,391 बार प्रभु श्रीराम जी का नाम लिखा जा सकता है कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गांधी द्वारा भेंट किया गया गौरतलब है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मस्थल पर दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण पश्चात प्राण प्रतिष्ठा के बाद घर घर राम कुंजी पहुंचाकर राम नाम स्वयं के हस्तलिखित संकलन का पौराणिक कार्य प्रारंभ किया गया था।

गौरतलब है कि आज श्री जम्वाल का जन्मदिवस का अवसर रहा है इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।सामाजिक संगठन में भी मजबूती के साथ कार्य करते है। प्रीतेश गांधीराजनीतिक गतिविधियां के साथ साथ प्रीतेश गांधी सामाजिक रूप से भी गुजराती समाज को एकता की ओर ले जा रहे है। प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी वो वर्तमान में सम्हाल रहे है। और प्रदेश में दौरा कर संगठन को मजबूती की ओर ले जा रहे है।

YOUTUBE
Back to top button