cgnews

डीजल चोरी पकड़े जाने पर तिलमिलाए भाजपाई, जनता की आवाज दबाने में लगे हैं उप नेताप्रतिपक्ष विशु देवांगन

विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णा मरकाम

धमतरी । धमतरी में नगर निगम के डीजल घोटाला मामले के आवाज को दबाने मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश सीमा से लगे सूरजपुर चांदनी थाने के स्थानीय नेताओं को दबाव बनवा कर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके लिए नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष अपने साथियों व स्थानीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ सूरजपुर चांदनी थाना पहुंचे।

नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष सत्येन्द्र देवांगन (विशु) कहां “हम किसी के डराने-धमकाने से डिगने वाले नहीं हैं। जनता के पैसों की हिफाज़त और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। हमारी पार्टी हमें सिखाती है कि हम सच्चाई के सामने झुकते नहीं — और अगर हम गोरों से नहीं डरे तो इन भ्रष्ट तत्वों से कैसे डरेंगे? भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में झूठी शिकायतें दर्ज कर आवाज उठाने वालों को डराने-धमकाने की जो रणनीति अपनाई जा रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जनता ही इनकी राजनीतिक जवाबदेही तय करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवम पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने कहा डीजल घोटाले के आवाज उठाने पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती थानों में झूठी शिकायत दर्ज कराना भाजपा की ओछी मानसिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। भाजपा केंद्र से लेकर नगर निगम तक भाजपा का उद्देश्य केवल विपक्षियों को प्रताड़ित करना और उनकी आवाज़ दबाना है, न कि लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करना। हम इस मानसिकता की कड़ी निंदा करते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि जनता के हक़ और लोकतंत्र की रक्षा हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी। बिहारपुर थाना मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रवक्ता श्री कृष्णा कुमार मरकाम, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव उदित नारायण साहू, हेम प्रकाश साहू, बिहारपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री जितेंद्र साकेत, श्यामलाल साकेत, आनंद जायसवाल उपस्थित होकर झूठी शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताई।

YOUTUBE
Back to top button