cgnews

स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह कॉलेज में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ‘‘सेवा पखवाड़ा 2025’’ दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 के अंतर्गत आज दिनांक 17.09.2025 को यूथ रेडक्रास सोसायटी, स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में यूथ रेडक्रास सोसायटी के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर जिला महासमुन्द एवं जिला संगठक श्री अशोक गिरी गोस्वामी के निर्देशन तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.संध्या भोई के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रास सोसायटी, प्रभारी डाॅ.राधेश्याम पटेल, विभागाध्यक्ष इतिहास, राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्राची गुप्ता विभागाध्यक्ष वाणिज्य, रेड रिबन क्लब प्रभारी श्री यू.के.बरिहा, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान एवं यूथ रेडक्रास इकाई के विद्यार्थियों के संचालन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.संध्या भोई, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सरायपाली के सदस्यों एवं यूथ रेडक्रास प्रभारी द्वारा चलित रक्तदान वाहन में फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर में कुल 65 रक्तवीरों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया, जो कि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। महाविद्यालय के स्टाॅफ सहित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सरायपाली के सदस्यों द्वारा हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय परिवार से श्री दीपक कुमार, श्रीमती हेमलता पटेल, श्री गजपति पटेल, श्री अंकित यदु, श्री महेन्द्र दीप, श्री दुर्गाशंकर यादव ने रक्तदान किया।
उक्त शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सरायपाली के सदस्यगण एवं महाविद्यालय के श्री दीपक कुमार, डाॅ. चन्द्रिका चैधरी, श्रीमती हेमलता पटेल, श्री अनिल कुमार ताण्डी, श्री गजपति पटेल, सुश्री सिम्मी नायक, श्री अंकित यदु, श्री महेन्द्र दीप, श्री नीरज सागर एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button