SARAYPALI

जुए के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही….

छह जुआरियों के पास से 8100 बरामद…

भंवरपुर। क्षेत्र में चल रहे अवैध हुए के खिलाफ कार्यवाही करते हुए महासमुंद जिला भंवरपुर चौकी की टीम ने 6 जुआरियों के पास से 8100 बरामद करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरपुर चौकी की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बड़े साजापाली दुर्गा चौक आम गली में जुआ खेल रहे थे की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया । रेड के दौरान उन्होंने छह आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा।

जो निम्न आरोपीयो है

  1. माधव प्रसाद साहू पिता गिरधारी लाल साहू उम्र 36 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
  2. द्वारिका प्रसाद साहू पिता दशरथ राम साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
  3. गुहादास महन्त पिता परदेसी दास महंत ग्राम बड़े साजापाली उम्र 44 वर्ष
  4. मोंटू उर्फ तेज कुमार साहू पिता द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
  5. चंद्रशेखर यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम केवटापाली चौकी भंवरपुर
  6. ओम प्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम तेदुदरहा थाना सरसिवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
    का निवासी है एवं सभी आरोपियों के कब्जे से मसरूका 8100 रु कुल जुमला 8100 रूपये 52 पत्ती तास को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने व आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2)छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 का घटित करना जाने से 0/23 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में किया गया

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button