गरमा गरम न्यूज़

गरियाबंद _देशी अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के विरोध में महिला पुरुषों ने दुकान के आगे दिया धरना

चूल्हा चौंका लेकर बैठी महिलाएं,शराब लेने आए ग्राहकों को पिलाया शरबत

लिखित आश्वासन के बाद खत्मकिया प्रदर्शन ।

गरियाबंद ।सोनामुंदी में संचालित देशी विदेशी शराब दुकान को हटाने आज वार्ड की महिला पुरुष भारी संख्या में दुकान के आगे एकत्रित होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।वार्ड पार्षद विनोद पांडे,पटेल भवरसिंह के नेतृत्व में लोग जुटे हैं।

प्रशाशन के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर रहे हैं।धरने को शिशु मंदिर संचालक संस्था पदाधिकारी, पालक और गायत्री परिवार के लोग भी देने पहुंचे हैं।आबकारी विभाग के प्रति महिलाओं का भी भारी आक्रोश देखा गया है।सुबह से ही देवभोग पुलिस धरना स्थल पर मौजूद है।आबकारी विभाग के कर्मी अफसर भी पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश में लगी है ,लेकिन वार्ड वासी दुकान हटाने के लिखित आदेश मिलने पर ही प्रदर्शन खत्म करने पर अड़े हुए हैं।

आबकारी विभाग के बेतुका जवाब से भड़के ग्रामीण

विगत दो वर्षों से शराब दुकान हटाने की मांग चली आ रही है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर,प्रभारी मंत्री से लेकर सीएम तक मांग कर चुके हैं।सभी ने दुकान हटाने की कार्यवाही का निर्देश आबकारी विभाग को दिया था,लेकिन विभाग ने मांग , निर्देश और लोगों की भावना को दरकिनार कर अपनी दुकानदारी को प्राथमिकता में रखा।हटाने के बजाये भवन और अहाता का टेंडर पुराने स्थल पर दिया।जनप्रतिनिधियों के मांग के जवाब आबकारी विभाग ने मिलने वाले राजस्व का हवाला देकर ,दुकान हटाने की प्रकिया को शासन स्तर पर करने का जिक्र जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

आबकारी विभाग के मनमानी के प्रति फैले आक्रोश के कारण आज वार्ड वासी धरने पर बैठ गए हैं।पार्षद विनोद पांडे ने कहा कि दुकान हटाने के पहले, नए स्थल का चयन प्रकिया,दुकान के लिए पृथक से टेंडर निकालने की प्रकिया भी शुरू किया गया था,पर पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के हठ धर्मीता से दुकान हटाया नहीं जा सका।

क्यों हटाना चाहते हैं दुकान_

10 साल पहले जब दुकान संचालित हुआ तो आबादी कम थी।अब आबादी बढ़ गई है।विद्यालय जाने वाले बच्चे को इसी दुकान स्थित रस्ते से आना जाना करना होता है। शराबी विद्यालय प्रांगण और मुख्य दरवाजे तक पहुंच जाते है।अहाता में नियम विरुद्ध प्लास्टिक की बिक्री और फिर उसके बिखराव से इलाके भर फैले गंदगि से निजात पाने वार्ड वासी दुकान को किसी अन्यत्र स्थल संचालन की मांग कर रहे हैं।आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्तर रजत सिंह ठाकुर ने उच्च अफसरों के निर्देश पर लिखित आश्वासन देकर कहा है कि 40 दिन के भीतर दुकान हस्तांतरण कर दिया जाएगा।लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने धरना खत्म किया है ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button