
आखिरकार निलंबित हुआ ‘मार्केटिंग मास्टर’ शिक्षक – शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
त
आखिरकार निलंबित हुआ ‘मार्केटिंग मास्टर’ शिक्षक – शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
महासमुंद। शिक्षा की पवित्र गंगा में व्यापार का गंदा पानी मिलाने वाले शिक्षक पर आखिरकार गाज गिर ही गई। सरायपाली ब्लॉक के नवागढ़ स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रूपानंद पटेल, जो ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के एजेंट बनकर शिक्षा की गरिमा को धूमिल कर रहे थे, आज निलंबित कर दिए गए।
मामला तब सुर्खियों में आया जब ASR ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा उनका वीडियो वायरल हुआ। इसमें रूपानंद पटेल बाकायदा सेमिनार लेकर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते नज़र आ रहे थे और लोगों को लुभाने के लिए ‘50 हजार रुपए की खरीदी पर राजस्थान टूर’ का ऑफर तक दे रहे थे।
यह हरकत न केवल राज्य शासन के आदेशों का उल्लंघन थी, बल्कि शिक्षा विभाग की प्रतिष्ठा पर भी सीधा प्रहार थी।
शुरुआत में विभाग ने महज़ ‘कारण बताओ नोटिस’ देकर मामले को हल्का करने की कोशिश की थी। लेकिन जब वीडियो आम जनता तक पहुंचा और मामला गर्माया, तो शिक्षा विभाग को मजबूरन सख्ती दिखानी पड़ी। नतीजन, रूपानंद पटेल पर निलंबन की गाज गिर गई।
इस कार्यवाही के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने दो-टूक संदेश दिया है कि – “शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले और जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने वाले शिक्षकों पर अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
यह मामला शिक्षा जगत के लिए सबक है कि अब सरकारी स्कूलों की छवि को धूमिल करने वालों पर विभाग ‘कार्यवाही की तलवार’ चलाने से पीछे नहीं हटेगा।
क
