cgnews

खल्लारी क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, अंकित बागबाहरा ने दी बधाई


बागबाहरा। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सक्रीय कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने बागबाहरा विकासखंड के दो मेधावी विद्यार्थियों – लोमेश यदु और तन्नु साहू – का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पचेड़ा में अध्ययनरत हाड़ाबंध निवासी लोमेश यदु ने कक्षा 10वीं में 96.3% अंक प्राप्त कर महासमुंद जिले में 10वां स्थान अर्जित किया। इस सफलता पर अंकित बागबाहरा विशेष रूप से स्कूल पहुँचकर लोमेश को बधाई देने पहुँचे। अंकित ने बताया कि लोमेश ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बागबाहरा विकासखंड और खल्लारी विधानसभा का नाम रोशन किया है।

लोमेश ने बताया कि वह कक्षा 11वीं में गणित विषय लेकर आगे चलकर शिक्षक बनना चाहता है, जिससे वह अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर सके। यह उल्लेखनीय है कि लोमेश पूर्व में कक्षा 8वीं में भी 91 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुका है।

लोमेश का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है। उनके पिता श्री राजेश यदु का निधन कोरोना संक्रमण के दौरान जिला अस्पताल में इलाज के समय हो गया था। वहीं, बड़े भाई उकलेश यदु, उम्र 18 वर्ष, 14 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना में घायल होकर कोमा में हैं और सोहम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वर्तमान में लोमेश अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहते हैं और उनके पास 1 रुपए वाला प्राथमिकता राशन कार्ड है। वे अत्यंत विपरीत आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

इसी कड़ी में, ग्राम पटपरपाली निवासी तन्नु साहू को भी सम्मानित किया गया। शुरू से ही मेधावी रही तन्नु ने कक्षा 10वीं में 88.5% अंक अर्जित किए थे और वर्तमान में टेमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं। तन्नु ने इस वर्ष 12वीं में 93.4% अंक प्राप्त कर महासमुंद जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। तन्नु ने बताया कि वह आगे चलकर बी.ए. (B.A.) करना चाहती हैं।

तन्नु के परिवार में शिक्षा और सेवा का माहौल है। उनके दादा मदनलाल साहू और पिता थनावार साहू कृषक हैं, जबकि चाचा गुमान साहू सहकारी समिति के प्रबंधक हैं और एक अन्य चाचा कनक राम साहू उपसरपंच रह चुके हैं।

इस सम्मान समारोह में अंकित बागबाहरा के साथ-साथ कोमल महानंद, राजेंद्र शर्मा, हर्ष चंद्राकर, अजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी यदु मां, और खेमिन बाई भी उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button