
महासमुंद ज़िले में पदोन्नति को लेकर विवाद, कुछ शिक्षकों पर सूची में गड़बड़ी के आरोप
छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्य अनुभव से जुड़े विवरणों में हेरफेर कर खुद को वरिष्ठ साबित किया, जिससे उन्हें प्रधानपाठक पद पर तरक्की मिल गई।
शिकायत के बाद जब जांच शुरू हुई तो सामने आया कि कई शिक्षकों ने सेवा अवधि और अनुभव को गलत तरीके से पेश किया, जिसकी वजह से वे वरिष्ठता सूची में ऊपर आ गए। इससे वास्तविक रूप से अधिक अनुभवी शिक्षक इस बार पदोन्नति से वंचित रह गए।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय ने कार्रवाई शुरू की है। पिथौरा क्षेत्र के पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि वे वरिष्ठता सूची में कैसे ऊपर आए और उनके दस्तावेजों की वैधता क्या है?
जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में इनकी पदोन्नति रद्द की जा सकती है। शिक्षा विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
