cgnews

पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांगा इंसाफ

“500 की रिश्वत और झूठी रिपोर्ट का खेल! ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कड़ी कार्रवाई की मांग”

महासमुंद। जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन में पटवारियों की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। बुधवार को पेंड्रावन व आसपास के करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दो पटवारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि पंड्रीपानी हल्का क्रमांक 50 के पटवारी विजय प्रभाकर ने एक साल पहले खसरा व बी-वन दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में 500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पूरे घटनाक्रम का कथित वीडियो भी ग्रामीणों ने सबूत के तौर पर कलेक्टर को सौंपा, जिसमें पटवारी विजय प्रभाकर के हाथ में 500 का नोट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

वहीं पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे अपने हल्का क्षेत्र में समय पर नहीं आते, राजस्व मामलों का निराकरण लंबित रखते हैं और शिकायत करने पर ग्रामीणों के खिलाफ झूठी FIR दर्ज करा देते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष होने के नाते रिश्वत के वीडियो को दबाने और डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद सच सामने आता है या यह मामला भी सिस्टम की फाइलों में दबकर रह जाएगा।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button